FactVini यह ब्लॉगर द्वारा बनाया गया रोचक तथ्यों का ब्लॉग है. इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य लोगों तक रोचक तथ्यों की जानकारी आसान भाषा में पहुँचाना है. इस ब्लॉग के माध्यम से आपको दुनिया भर के ज्ञान और प्रेरणादायक तथ्यों के बारे में जानने कों मिलेगा.
इस ब्लॉग पर रोचक तथ्यों से जुड़ी जानकारी देतें वक्त पढ़ने वाले का फायदा हो. उनको कुछ नया सीखने कों मिले और उनका मनोरंजन भी हो सके इस बात का ध्यान रखकर इस ब्लॉग कों बनाया गया है.
इस ब्लॉग पर आपको Motiavtional Facts, Knowledgeble Facts, Amazing & Intresting Facts जानने कों मिलेंगे. आपको रोचक तथ्यों से जुड़े अगर क़ोई सवाल होंगे तो आप कमेंट कर जरूर पूछ सकते है. आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश की जाएगी.
मेरा परिचय
मेरा नाम विनोद है, मैं महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिल्हे में एक छोटासा आणे गाँव है. वहाँ पर रहता हूँ, मुझे कॉलेज के दिनों से रोचक तथ्यों के बारे में जानना और लोगों कों बताना अच्छा लगता है. यूट्यूब के माध्यम से ब्लॉगर के बारे में पता चला और अपनी ब्लॉगिंग जर्नी मैंने शुरू की आप लोगों साथ मिले यही भगवान से प्रार्थना
धन्यवाद